RS Shivmurti

सेना के जवान के यहां हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

खबर को शेयर करे

शौक पूरा करने को करते थे चोरी

RS Shivmurti

वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र में दिनांक 05.03.24 वंदना यादव पत्नि गोविंद यादव निवासिनी ग्राम जलालीपट्टी असरफी नगर फेज-3 थाना मण्डुवाडीह द्वारा दी गयी तहरीर पर थाना मण्डुवाडीह में मु0अ0सं0 0034/2024 घारा 457/380 IPC पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा की जा रही है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा.द.वि. व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एफ सी आई गेट के समीप से असलम खान पुत्र स्व० अल्ला रक्खा निवासी पड़ाव सूजाबाद थाना रामनगर जनपद वाराणसी उम्र करीब 38 वर्ष, अकबर अली पुत्र स्व0 अल्ला रक्खा निवासी पड़ाव सूजाबाद थाना रामनगर जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष को एफसीआई गेट के समीप से गिरफ्तार कर उनके पास से पीली व सफेद धातु के आभूषण व डिजिटल कैमरा तथा एक अवैध तमंचा बरामद किया। पूछताछ में
अभियुक्त असलम उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 02/03 मार्च 2024 की रात को मैं और मेरा
भाई अकबर तथा हमारा दोस्त संतोष कन्नौजिया ने साथ मिलकर असर्फीनगर जलालीपट्टी डीएलडब्ल्यू में बंद पडे मकान का ताला तोड़कर घर के अन्दर रखे आभूषणों, सोनी कम्पनी का डिजिटल कैमरा एवं अन्य खाने पीने का सामान को चोरी कर लिये थे, चोरी के पश्चात चोरी किये गये सामान को हम तीनों ने आपस में बांट लिया था। चोरी की घटना के बाद पुलिस काफी सक्रिय हो गई थी इसलिए हम लोग पकड़े जाने के डर से अपने घर पर न रहकर इधर- उधर लुक छिप कर रह रहे थे। हम लोग बनारस शहर छोड़कर बिहार की तरफ भागने की फिराक में थे कि आप लोगों द्वारा पकड लिया गया। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों ने कडाई से पूछने पर बताया कि हम दोनों भाई व संतोष कन्नौजिया ने मीरापुर बसहीं चांदमारी में इसी साल जनवरी में प्रियांशी ज्वेलर्स की दुकान से भी सोने चांदी चोरी किया था। जिसे हम तीनो ने आपस में बांट लिया था। हम लोग चोरी कर अपना शौक पूरा करते हैं। अवैध तमंचा के सम्बन्ध में पूछने पर बता रहे हैं कि लोगों को डराने-धमकाने एवं चोरी के समय पकड़े जाने पर अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं। आरोपी असलम खान पर शहर के कई थानों में मुकदमे दर्ज है।

इसे भी पढ़े -  IIT BHU में तीन दिवसीय सामाजिक-सांस्कृतिक उत्सव, 350 स्कूलों के 12 हजार छात्र-छात्राओं में होगी प्रतिस्पर्धा
Jamuna college
Aditya