RS Shivmurti

पुलिस ने दिलाया खोया बैग

खबर को शेयर करे

पड़ाव से चेतगंज जा रही महिला का छूटा बैग पुलिस की त्तपरता से मिला बताया जाता हैं चेतगंज निवासनी नित्य मिश्रा अपने बच्चों संग पड़ाव से चेतगंज जा रही थी इस दौरान शुक्रवार की सायःकाल कोतवाली थाना क्षेत्र मैदागिन पर उनका बैग ऑटो मे छूट गया जिसमे उनका मोबाईल तीन हजार रूपये थे इसकी सूचना कोतवाली मे मौजूद उप निरक्षक रामस्वरूप सिंह को दिया जिसपर उन्होंने कमांड कैमरे कें जरिये आटो का पता कर उनका बैग दिलवाया जिसमे उनके सारे समान मौजूद थे

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  'सिर कलम कर देंगे', श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार को पाकिस्तान से मिली धमकी, फेसबुक पेज भी हैक
Jamuna college
Aditya