magbo system

मोहनसराय चौराहे पर अचानक गिरकर वृद्ध की हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

Shiv murti

रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौराहे पर मंगलवार को सुबह लगभग 10:30 बजे हाईवे स्थित सर्विस रोड पर ऑटो स्टैंड के पास अचानक गिरकर 60 वर्षीय बृद्ध की मौत हो गयी। जिसकी खबर ग्राम प्रधान मनोज वर्मा ने मोहन सराय पुलिस चौकी के पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त मृतक वृद्ध का तलाशी लिया जिसके दौरान उसके कुर्ता की जेब से दवा तथा उसके पास मिले झोले में कपड़ा मिला। उसके पास से कोई पहचान संबंधी कागजात न मिलने से पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से काफी देर तक मृतक की पहचान कराने की कोशिश किया लेकिन मृतक वृद्ध की पहचान नहीं हो पाया। पुलिस ने उक्त मृतक वृद्ध की शव को अपने कब्जे में लिया। घटना के थोड़ी देर बाद में सोशल मीडिया पर वायरल फोटो को देखकर परिवार वालों ने मोहन सराय पुलिस चौकी पर पहुंचकर मृतक को सीताराम पटेल उम्र 60 वर्ष निवासी सुरसी, थाना चुनार, जिला मिर्जापुर के रूप में शिनाख्त किया। परिवार वालों ने बताया कि सीताराम पटेल अपने लड़की के घर सिहोरवा जाने के लिए घर से निकले थे। वह लंबे समय से सांस के बीमारी से ग्रसित थे जिनका दवा चल रहा था।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti