RS Shivmurti

कमिश्नरेट वाराणसी में पुलिस ने जमकर खेली होली, रंगों में सराबोर हुए अधिकारी और कर्मचारी

खबर को शेयर करे
दिनांक 26.03.2024 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने होली का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराने के उपरान्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगणों के साथ पारम्परिक रूप से पुलिस लाइन्स में जाकर हर्षोल्लास के साथ सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगणों के साथ रंग, अबीर एवं गुलाल से होली खेली। 

पुलिस लाइन्स में पुलिस की होली के दिन उत्सव का माहौल था। पुलिस लाइन्स में बजी धुनें, गानों की छाया व डीजे की धुनों पर सभी जमकर थिरके । सभी ने अपने दिलों को स्वतंत्र कर दिया और खुलकर हँसी-खेली का मजा लिया। रंगों से सराबोर होकर सभी ने एक दूसरे को गले लगाया।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है। यह त्यौहार हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने होली का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को होली की शुभकामनाएं दीं।

पुलिस की होली का दिन इस बार पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगणों के लिए एक यादगार क्षण बन गया।
इसे भी पढ़े -  होली के दिन बंद रहेंगे बीएचयू के गेट, आदेश जारी
Jamuna college
Aditya