RS Shivmurti

चिता से शव उठाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

कछवां मीरजापुर
स्थानीय थाना क्षेत्र के मझवां गांव की 34 वर्षीय विवाहित नेहा सिंह पत्नि राज उर्फ गोलू सिंह की रविवार को दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। वहीं घटना के बाबत मृतका के देवर योगेश ने उसके मायके सिंधोरा वाराणसी सूचना दिया देर रात । जिससे मामले ने नया मोड़ ले लिया और मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने कछवा थाने जाकर पुलिस को सूचना दिया गया कि नेहा की सामान्य मौत नहीं होकर शक है लाश का पोस्टमार्टम करवाया जाय। इस बात को सुनकर पुलिस भी अवाक हो गयी और पुलिस जांच कार्रवाई में जुट गयी। क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव ने बताया कि एक अननोन पर्सन से उन्हें सूचना मिली कि विवाहिता की हत्या किया गया है इस बात की सूचना पर बरैनी गंगा घाट किनारे उसके शव को दाह संस्कार के लिए ले जाया गया था जहां उसके शव को चिता से उतरवाकर पुलिस ने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम करने के लिए भेजा। वहीं मौत की घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है जानकारी के अनुसार करीब तीन चार महीने पहले उक्त विवाहिता का एक मामला कछवां थाना तक पहुंचा था जिसमें विवाहित भोर में करीब पांच बजे के आसपास एक गांव के ही रहने वाले ऑटो चालक के साथ गंगा किनारे गई थी जहां संदिग्ध परिस्थितियों में ऑटो चालक की डूब कर गंगा में मौत हो गयी थी जिसको लेकर खूब हाई प्रोफाइल ड्रामा थाने से लेकर गंगा घाट तक विवाहिता के भी द्वारा किया गया था अब मामला जो भी हो पुलिस जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा वहीं मृतक विवाहिता के चचेरे भाई सुजीत कुमार ने बताया कि उसे दो बच्चे भी हैं और मामला संदिग्ध है हत्या की आशंका व्यक्त किया है और कहां की तहरीर अभी पुलिस को देना है अभी मौखिक सूचना दिए हैं। पोस्टमार्टम हो जाता है तो कछवा चलकर तहरीर देंगे। जबकि मृतका नेहा कि मां मीना देवी अपनी एकलौती बेटी मीना के साथ ही उसके ससुराल मझवां ही रहती है जब नेहा कि मौत हुई तब भी मां मीना उसी घर में थी लेकिन कुछ बताने से इंकार कर रही हैं।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने का सुनहरा अवसर – डॉ नीलकंठ  तिवारी
Jamuna college
Aditya