RS Shivmurti

फर्जी मुन्नी देवी बनकर जमीन का किया सट्टा मामला दर्ज कर जाच में जुटी पुलिस

खबर को शेयर करे

रोहनिया। धनपालपुर गांव में फर्जी मुन्नी बनकर असली मुन्नी देवी का जमीन सट्टा कर दिया गया जब मुन्नी देवी को पता चला तो उनके होश उड़ गये। आरोपियो के खिलाफ दर्ज कर जाच में जुटी पुलिस। धनपालपुर गांव निवासी पीड़िता मुन्नी देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद ने बीते 8 जून 2024 को पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल के प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगायी की हमारे ही परिवार के लक्ष्मीना देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद ने अपने आप को फर्जी व कूटरचित दस्तावेज के सहारे मुन्नी देवी उर्फ लक्ष्मीना पत्नी राजेन्द्र प्रसाद बनकर मेरे भूमि का रजिस्टर्ड सट्टा 6 लाख रुपया लेकर कर दिया। पुलिस आयुक्त वाराणसी ने एसीपी रोहनिया को जाच कर कार्यवाही का आदेश जाच में दोषी पाए जाने पर लक्ष्मीना देवी उर्फ मुन्नी देवी ,राजेन्द्र प्रसाद मौर्या निवासी धनपालपुर ,विजय कुमार निवासी बीरभानपुर राजातालाब,जितेंद्र कुमार पटेल निवासी करनाडाड़ी रोहनिया,मनीष पटेल मुढैला मंडुवाडीह,महेश कुमार सिंह बीरभानपुर राजातालाब के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने 419,420,467,468,471 के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुट गयी ।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर कैंपस में ऑनलाइन एडमिशन शुरू
Jamuna college
Aditya