RS Shivmurti

समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाना प्राथमिकता- पुलिस कमिश्नर

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

अपराध और अपराधियों के सबंध में शासन नीति के अनुसार जीरो टॉलरेंस पर काम करने की बात कही

RS Shivmurti

बाबा की नगरी में पोस्टिंग मिलना सौभाग्य की बात

वाराणसी – नवागत पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बात चीत में कहा कि वाराणसी में पोस्टिंग और बाबा काशी विश्वनाथ का शहर बड़े शौभाग्य की बात है।जनता के सेवा के लिए उसका पूरी तरह से पालन करूँगा। और कराऊंगा। कानून से खिलवाड़ करने वालों की खैर नही । पुलिस सबके लिए है। इस भाव को जहन में लाने का भरोसा दिलाना की उनके साथ न्याय होगा। इसका पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। साथ ही अपराध और अपराधियों के सबंध में शासन की नीति के अनुसार जीरो टॉलरेंस पर काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में महिला पुलिसकर्मियों की सक्रियता बढ़ाएंगे।
किसी तरह का मामला पुलिस के सामने आता है तो न्याय दिलाने की पूरी कोशिश की जायेगी। पीड़ितों के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नही किया जायेगा। ऐसी शिकायतों पर सबंधित थाना पुलिस से न केवल जवाब तलब होगा बल्कि उनके साथ कठोर कारवाई की जायेगी। कानून व्यवस्था के मामले में काशी को आदर्श शहरों की श्रेणी में लाया जायेगा।
लोकसभा चुनाव के बाबत एक ऐसा माहौल बनाया जायेगा ताकि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव निष्पक्ष हो सके। और निष्पक्षता का भाव लोगो मे पैदा हो। कमिश्नरेट पुलिस के लिए बड़ी चुनोती यहां की ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर है। जिसे मातहतों के साथ बैठकर एक नए सिरे से रूपरेखा बनाया जायेगा। ताकि आमजन को ट्रेफिक जाम से निजात मिल सके । क्योंकि वाराणसी में पर्यटक सैलानियों की सख्या अधिक होती है। कानून व्यवस्था के मामले में वाराणसी को आदर्श शहरो की श्रेणी में लाने का काम किया जायेगा।

इसे भी पढ़े -  माता–पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण–पोषण तथा कल्याणअधिनियम 2014 के अंतर्गत अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई।
Jamuna college
Aditya