पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल से भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की मुलाकात, पुलिस तथा रेलवे के सामंजस्य के संदर्भ मे दी गयी जानकारी

खबर को शेयर करे

 पुलिस आयुक्त महोदय से भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) के प्रशिक्षु अधिकारियों ने स्टेशन डायरेक्टर श्री अर्पित गुप्ता के नेतृत्व में शिष्टाचार भेंट की । यह भेंट रेलवे संचालन के साथ-साथ अन्य सरकारी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के प्रशिक्षण क्रम का एक हिस्सा थी ।
 पुलिस आयुक्त महोदय ने अधिकारियों से संवाद किया और अपने अनुभव साझा करते हुए प्रेरित किया-
• कैरियर के शुरूआती वर्ष में किये गये कार्य से ही बनती है प्रशासनिक अधिकारी की छवि, प्रशिक्षण तथा सेवा के आरंभ में कर्तव्यनिष्ठा एवं लगन से कार्य करना सबसे महत्वपूर्ण है ।
• लगन, कर्तव्यनिष्ठा तथा अनुशासन से जो छवि बनती है वह प्रशासनिक अधिकारी के आगे-आगे चलती है तथा किसी नई नियुक्ति पर उसकी छवि पहले ही पहुँच जाती है जो कैरियर की दशा व दिशा निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाती है ।
• आज के परिवेश में रेलवे देश का एक अत्यंत महत्वपूर्ण परिवहन माध्यम है जिसके संचालन में पुलिस के साथ समन्वय आपात स्थितियों एवं भीड़ नियंत्रण में रेलवे और पुलिस के बीच त्वरित सूचना आदान-प्रदान और सहयोग कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक है ।

    आज दिनांक 08.07.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल से भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) के प्रशिक्षु अधिकारियों ने रेलवे संचालन के साथ साथ अन्य सरकारी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के प्रशिक्षण के क्रम मे स्टेशन डायरेक्टर श्री अर्पित गुप्ता के नेतृत्व मे कैम्प कार्यालय पर शिष्टाचार मुलाकात की । इस अवसर पर पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा प्रशिक्षुओं के साथ रेलवे और पुलिस सेवा से संबंधित अनुभव और महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गयी। अपने अनुभवों से प्रेरित करते हुये प्रशिक्षुओं को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनता के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की सलाह दी और बताया कि प्रारंभिक सेवा में बनी हुई आपकी छवि से ही आपके कैरियर की दशा व दिशा निर्धारित होगी । आप सभी युवा अधिकारी देश की सेवा के लिये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने जा रहे है अपने कार्य क्षेत्र मे नवाचार व सहयोग की भावना से आगे बढ़े ।
इसे भी पढ़े -  सेवानिवृत्ति कर्मचारी एवं पेंशनर्स संगठन के कर्मचारियों ने शास्त्री घाट पर शांतिपूर्वक किया प्रदर्शन