
वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने एढ़े रोड के पास से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पीली धातु के आभूषण और नकदी बरामद किए गए। बरामद माल की कीमत 8 से 10 लाख बताई जा रही है। दो चोरों का आपराधिक इतिहास लंबा है। वे पहले भी चोरी-छिनैती जैसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
एडीसीपी वरूणा जोन नीतू ने बताया कि 2 अगस्त की रात एक घर में ताला तोड़कर आभूषण और नकदी की चोरी हुई थी। गृहस्वामी राहुल मौर्या की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। चोरों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई थीं। एक टीम सर्विलांस के जरिये चोरों की गतिविधियों का पता लगा रही थी। वहीं दूसरी टीम अन्य स्रोतों से जानकारी हासिल कर चोरों की गिरफ्तारी में जुटी थी। पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर तीनों चोरों करन गौड़, अनुज चौधरी और विक्की वेनवंशी को एढ़े रोड से गिरफ्तार किया। एडीसीपी ने बताया कि चोरों के पास से पीली धातु का एक मोटा चेन, एक मोटा हार, दो अंगूठियां और 22 हजार रुपये नकदी बरामद किया गया। बरामद सामान की कीमत लगभग 8 से 10 लाख रुपये है। चोरी गए माल की लगभग शत-प्रतिशत बरामदगी की गई है। उन्होंने बताया कि करन गौड़ और विक्की वेनवंशी पर पहले से मुकदमे दर्ज हैं। करन का भाई मुठभेड़ में पकड़ा जा चुका है। उन्होंने बताया कि तीनों चोर काफी कम उम्र के हैं और काफी दिनों से चोरी-छिनैती की घटनाओं में संलिप्त हैं। तीनों अपने शौक पूरे करने के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने चोरी की वारदात में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए चोरी गए माल की शत-प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित की। इसके लिए पुलिस टीम को डीसीपी की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।

