



चंदौली जनपद में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उसके बाद शांति का संदेश देने के लिए हवा में गुब्बारे छोड़े। इस भव्य आयोजन में पुलिस और समाजसेवी व्यक्तियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

राज्य मंत्री ने इस दौरान पुलिस के सहयोग और समाज में सराहनीय कार्य करने वाले 16 नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे ने भी 58 पुलिसकर्मियों, एक चौकीदार, 6 गोताखोरों और 16 नागरिकों को उनके समाज में योगदान के लिए सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में राइजिंग सन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की प्रबंधक श्रीमती परवीन रुस्तम को अपराध रोकने में पुलिस का सहयोग करने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं, के जी नंदा हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी को समाज सेवा और चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे सम्मानित नागरिकों द्वारा समाज में किए गए उत्कृष्ट कार्य प्रशंसा और सम्मान के योग्य हैं, और उन्हें विश्वास है कि ये नागरिक भविष्य में भी जनहित में अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा से करेंगे।