पीएम ने चखा लौकी की सब्जी व पेपर डोसा

खबर को शेयर करे

वाराणसी। अपने 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी आये पीएम मोदी ने बरेका में रात्रि विश्राम किया और भोर में जल्द ही उठ गए। पीएम के उठने के बाद उन्हें गुनगुना पानी व अदरक वाली चाय परोसी गयी इस दौरान पी एम के अतिविशिष्ट कक्ष में अनेकों टाइप के फल टोकरी में रखे हुए थे। नित्यक्रिया से निवृत होने के बाद पीएम ने योग व प्राणायाम किया और कमरे में रखे अखबारों पर सरसरी निगाह डाली। उन्हें नाश्ते में ढोकला,पेपर डोसा,उपमा, मूंग दाल चिल्ला ,इडली,पोहा व साम्भर ,लौकी की सब्जी व चपाती परोसा गया। सुबह पीएम का काफिला बरेका गेस्ट हाउस से 11:15 बजे हेलिपैड के लिए रवाना हो गया।

इसे भी पढ़े -  Gyanvapi ASI Survey: आज कोर्ट में सबमिट होगी रिपोर्ट, एएसआई तीन बार ले चुकी है एक्सटेंशन
Shiv murti
Shiv murti