धीना।कंपोजिट विद्यालय दैथा पर शनिवार को पीएम श्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अखिल भारतीय संत समाज समिति के अध्यक्ष महंत सुदर्शन दास ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान बच्चों ने अपने अपने प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
सरकारी विद्यालयों में पीएम श्री कार्यक्रम का वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया।इसमें बच्चों ने अपने अपने प्रतिभा को दिखाने का काम किया।बच्चों ने जीना है तो पापा शराब मत पीना,झांसी की रानी,राम आयेंगे,मेरे प्यारे वतन आदि गांवों पर नृत्य कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डॉ0 जयकुमार सिंह ने कहा कि सरकार बच्चों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को सांस्कृतिक व विषय में मजबूत करने का काम कर रही है।अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि विद्यालयों में प्रतिदिन बच्चों को आने के लिए प्रेरित करने का काम करे।विद्यालयों में शैक्षिक माहौल देकर शिक्षा देने का काम हो रहते।शिक्षक की जिम्मेदारी है कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए नौनिहालों को शिक्षा देने का काम करें।बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।संचालन डॉ0 जयकुमार सिंह ने किया।इस मौके पर प्रधानाध्यापक अख्तर आजाद अंसारी, बलराम पाठक,राकेश यादव, उद्यम सिंह कुशवाहा, अभय कुमार साहनी, अखिलेश यादव, सुधाकर सिंह, प्रधान रामानंद पांडेय आदि रहे।