RS Shivmurti

‘पीएम मोदी ने सजाया बाबा विश्वनाथ का दरबार’: अमित शाह ने काशी से साधा पूर्वांचल, कहा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को महमूरगंज में भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि एक समय पूर्वांचल को चंबल माना जाता था, लेकिन पीएम मोदी और योगी जी के आने के बाद पूरे राज्य को माफियाओं से मुक्त बनाने का काम किया।
गृहमंत्री ने काशी के विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि सिगरा में बन रहा स्टेडियम सभी एथलीट और खिलाड़ियों के लिए बनाया जा रहा है। बनारस के रेलवे स्टेशन को नए रूप में बनाया गया है। वाराणसी एयरपोर्ट को अत्याधुनिक बनाने का काम पीएम ने किया।

RS Shivmurti

विश्व की सबसे प्राचीन नगरी को मोदी ने अत्याधुनिक बनाया: अमित शाह

उन्होंने कहा कि औरंगजेब के समय के बाद से लोग कहते रहे कि बाबा अकेले है और उनका दरबार सजा नही है। लेकिन पीएम मोदी ने बाबा के दरबार को सजा दिया। काशी के आध्यात्मिक ऊंचाई को बढ़ाने का काम पीएम मोदी ने किया है। विश्व की सबसे पुरानी नगरी को अत्याधुनिक बनाने का काम किया। उन्होंने विधान सभा के समय एक आम सांसद की तरह अपने क्षेत्र के विधान को जिताने का काम किया।

अब तक 50 बार पीएम मोदी ने दी काशी को सौगात

गृहमंत्री ने आगे कहा कि आज काशी का शकल और सूरत बदल गया है। काशी को विकसित करने का काम नरेन्द्र मोदी ने किया। उन्होंने देश के सभी क्षेत्र को आगे बढ़ाया। इतनी व्यस्तता के बाद भी 50 बार वह काशी आए और सौगात देते रहे।

इसे भी पढ़े -  लोक अदालत सस्ता व सुलभ न्याय पाने का माध्यम है-प्रशासनिक न्यायमूर्ति

पीएम ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया: अमित शाह

कहा कि मैं भी जनप्रतिनिधि हूं और 30 साल से चुनाव जीत रहा हूं। लेकिन पीएम मोदी की तरह मेरी जिम्मेदारी नहीं रही है। पीएम मोदी ने माताओं बहनों को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। मैं काशी की जनता से निवेदन करने आया हूं कि आप नरेंद्र मोदी बनकर सुबह घर से निकलकर कमल का बटन दबाकर पीएम मोदी को तीसरी बार जिताकर प्रधानमंत्री बनाने का काम करें।

मोदी को जीताने की जिम्मेदारी काशीवासियों की: शाह

उन्होंने कहा कि आप काशीवासी मोदी जी को सुनिश्चित रूप से कहें कि आप पर्चा डालकर चले जाएं, आपको जिताने की जिम्मेदारी काशी के कार्यकर्ताओं की है। हम सभी के ऊपर जो जिम्मेदारी आए उसे हम सभी पूर्ण करे। पीएम मोदी को तीसरी बार प्रचंड बहुमत से जिताएंगे और तीसरी बार पीएम बनाएंगे। मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए जन जन संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि काशी में 3 लाख लोगों को रोजगार देने का काम पीएम ने किया। मोदी जी को जीताने की जिम्मेदारी काशीवासी लें। हम सभी काशी के कार्यकर्ता संकल्प ले कि वह सिर्फ नामांकन करके जाए और हम सभी उन्हे जिताने का काम करें।

Jamuna college
Aditya