15 जून से पहले काशी आ सकते हैं पीएम मोदी

Shiv murti

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार जीत हासिल किया है. जल्द ही वह प्रधानमंत्री की शपथ ले सकते हैं. सरकार बनाने के लिए राष्ट्रपति से मुलाकात करने भी पहुंचे हैं. इसके साथ ही काशी में भी तैयारी तेज हो गई है. शपथ के बाद पीएम मोदी का तीसरे कार्यकाल के तौर पर पहला दौरा काशी का होगा. बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ व बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन करेंगे. साथ ही बड़ा लालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय संकुल या सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करेंगे।
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बनारस भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बाबत बुधवार को गुलाबबाग स्थित महानगर कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी के लिए अलर्ट किया. कहा, कार्यक्रम की तिथि फाइनल होते ही सबको जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी. बता दें कि वर्ष 2019 में जीत के बाद काशीवासियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देने के लिए वे 27 मई को काशी आए थे. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला केन्द्र में आयोजित समारोह को संबोधित किया.  पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और वाराणसी के मतदाताओं का आभार जताया।
पहले ही एक्स पर लिखकर जता चुके हैं आभार

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti