RS Shivmurti

थाना फूलपुर पुलिस टीम नें दहेज हत्या के मुकदमें के वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र चौहान को किया गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा कमिश्नरेट वाराणसी के कुशल नेतृत्व में थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 24.05.2024 को मुखबिर की सूचना पर बेलवा अंडर पास के पास से दहेज हत्या के मुकदमें में वांछित अभियुक्त 1. धर्मेन्द्र चौहान पुत्र रामानन्द चौहान को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तरी के सम्बन्ध में सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

RS Shivmurti

गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-

  1. धर्मेन्द्र चौहान पुत्र रामानन्द चौहान निवासी ग्राम करियामा थाना औरगांबाद जनपद औरंगाबाद बिहार प्रान्त हाल पता जगदीशपुर ( बेदामा राजभर का भट्टा ) थाना फूलपुर वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष।

पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0स0-123/2024 धारा 498ए/323/504/506/316/201/304बी भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट थाना फूलपुर, कमि0 वाराणसी ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

  1. उ0नि0 विनोद कुमार त्रिपाठी थाना फूलपुर, कमि0 वाराणसी।
  2. उ0नि0प्र0 सूरज चौरसिया थाना फूलपुर, कमि0 वाराणसी।
  3. का0 रितेश कुमार थाना फूलपुर, कमि0 वाराणसी।
इसे भी पढ़े -  काशी में बने 3 हेलीपैड…अयोध्या तक होगी सैर:किराया जल्द होगा तय, वाराणसी-अयोध्या के बीच वंदेभारत चलाने की तैयारी, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मिलेंगी सुविधाएं~~~~श्री काशी विश्वनाथ के भक्तों के लिए विराजमान रामलला के दर्शन के लिए राहे आसान होती जा रही हैं। काशी से अयोध्या की सड़कों को शानदार बनाने के काम ने रफ्तार पकड़ी है तो हेली सर्विस भी काशी को अयोध्या से जोड़ेगी।निजी हेली कंपनियां सैलानियों को बनारस की सैर कराएंगी तो पर्यटकों को काशी से अयोध्या ले जाएंगी। वाराणसी के नमो घाट पर तीन हेलीपैड बनकर तैयार हैं। यहां से अयोध्या के लिए लोग हवाई सफर कर सकेंगे। हालांकि अभी रेट लिस्ट तय नहीं है।दूसरी तरफ, वंदे भारत एक्सप्रेस की स्वीकृति पाइप लाइन में है। नई ट्रेन प्रयागराज से होकर चलेगी। काशी-अयोध्या को जोड़ेगी।
Jamuna college
Aditya