वाराणसी। दिनांक 30 सितंबर 2025 को सुबह लगभग 10:00 बजे ग्राम कंदवा के घमहापुर में एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे लोगों को ज्ञात हुआ कि तालाब में मृतक हौसला पटेल (55 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ प्रसाद, निवासी ग्राम घमहापुर कंदवा, थाना मड़वाडीह, शौच के लिए भोर में घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।
गांव वालों ने खोजबीन की तो पता चला कि वे गांव के ही तालाब में डूब गए। घटना की सूचना मृतक की पत्नी मीरा देवी ने दी, जिसके बाद पुलिस ने तालाब से शव निकलवाकर पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू की।
मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पांच बेटियां और एक बेटा है। इनमें से एक बेटा किशन पटेल (16 वर्ष) और एक बेटी रेखा पटेल (24 वर्ष) अविवाहित हैं, जबकि शेष बच्चों की शादी हो चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
वाराणसी:मंडुवाडीह क्षेत्र के घमहापुर तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत
