RS Shivmurti

पेंशन अदालत का किया गया आयोजन

खबर को शेयर करे

वाराणसी। भिखारीपुर स्थित हाइडिल ऑफिस में शनिवार को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया और कई पेंशनरों की समस्या का निदान भी किया गया।
इस दौरान निदेशक कार्मिक एंड प्रबंधन आर के जैन ने बताया कि आज हाइडिल में सेवानिवृत्त हो चुके पूर्व कर्मचारियों के लिए पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है और इस पेंशन अदालत में यहां आए अधिकाँश लोगों की समस्या का निदान किया गया। उन्होंने आगे बताया कि यह पेंशन अदालत आगे भी लगेगी और पूर्व के कर्मचारियों की समस्याओं का निदान विद्युत विभाग द्वारा हमेशा किया जाएगा। उनसे पूछने पर की कई कर्मचारियों की शिकायत है कि वह काफी दिनों से दौड़ लगा रहे लेकिन उनकी समस्या का समाधान नही हो पाया, इस बात पर आर के जैन ने बताया कि जिन कर्मचारियों पर किसी तरह का आरोप लगा हो या विभाग में उनका किसी तरह का बकाया है जब तक वह अपने विभाग से एन ओ सी नही देंगे तब तक उनकी पेंशन स्टार्ट होने में दिक्कत होती रहेगी। बिजली कटौती के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि कोई फॉल्ट आने पर ही बिजली की कटौती हो रही और बिना फाल्ट के बिजली कटौती नही हो रही और अत्यधिक गर्मी के चलते शहर के कई बिजलीघरों में ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए कूलर भी लगाए गए हैं।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सिगरा में युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
Jamuna college
Aditya