RS Shivmurti

मडुवाडीह में पूरे दिन जाम से जूझते रहे राहगीर

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

बिजली विभाग और पीडब्लूडी के लापरवाही के कारण मडुवाडीह में पूरे दिन लगा जाम

RS Shivmurti

वाराणसी।सोमवार को भरी दोपहरी में भी मडुवाडीह चौराहा जाम से जूझता रहा।आलम यह था कि यातायात निरीक्षक इंद्रभान सिंह गौर के नेतृत्व में काम कर रहे यातायात विभाग की टीम भी काफी परेशान दिखी।बार-बार यातायात कर्मी पानी पीकर शरीर को ठंडक पहुचाने का प्रयास करते दिखें।सोमवार को पूरे दिन मडुवाडीह चौराहे पर कार्यरत यातायात निरीक्षक इंद्रभान सिंह गौर ने बताया कि मडुवाडीह बनारस स्टेशन मार्ग से मंडुवाडीह चौराहा मार्ग पर बाईं लेन पर खुदाई की वजह से ट्रैफिक पुलिस को यू-टर्न की व्यवस्था को सोमवार को भी स्थगित करना पड़ा है। ऐसे में जाम की समस्या जस की तस है।बताया कि अंडरग्राउंड वायरिंग के लिए की गई सड़क की खोदाई के कारण शनिवार की सुबह 11:30 बजे से यू-टर्न व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया था।बताया कि खुद कमिश्नर मोहित अग्रवाल की नजर मडुवाडीह चौराहे की जाम की स्थिति पर है ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के अफसरों के कहने पर बिजली विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही सड़क को दुरुस्त करा देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके चलने यू टर्न की व्यवस्था नहीं लागू हो सकी।

इसे भी पढ़े -  UP के 27 PCS अफ़सर मतगणना प्रेक्षक बनाये गये
Jamuna college
Aditya