
वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के बरेका चौकी पर रविवार की शाम दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडुवाडीह थानाध्यक्ष अजयराज वर्मा, बरेका चौकी इंचार्ज, लहरतारा, मड़ौली और कस्बा चौकी इंचार्ज समेत पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा समिति के आयोजक तथा गणमान्य लोग भी शामिल हुए।
बैठक में थानाप्रभारी ने आयोजकों से अपील की कि इस वर्ष सभी पूजा पंडालों में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएं। उन्होंने विशेष रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने, फायर हाइड्रेंट और अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही, समिति के स्वयंसेवकों को पंडाल में हर समय सक्रिय रहने और आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।
थानाप्रभारी अजयराज वर्मा ने कहा कि दुर्गा पूजा सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन है, जिसे आपसी भाईचारे और सौहार्द के वातावरण में मनाया जाना चाहिए। किसी भी प्रकार की अफवाह या अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों और समितियों के प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया।
पीस कमेटी की इस बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना, श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोकना था। पुलिस व प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वे सहयोग कर इस पर्व को शांति और उल्लास के साथ मनाएं।