RS Shivmurti

माघ मेले का दूसरा स्नान पर्व पौष पूर्णिमा आज

खबर को शेयर करे

अभिजीत मुहूर्त और सर्वार्थ सिद्धि योग में संगम पर भोर से ही लग रही आस्था की डुबकी, सुरक्षा में ATS समेत 5 हजार जवान तैनात
~~
माघ मेले का दूसरा स्नान पर्व पौष पूर्णिमा आज है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड भी लाखों श्रद्धालुओं के कदम नहीं रोक पाई। भोर से ही संगम पर स्नान-दान का सिलसिला शुरू हो चुका है। लाखों की संख्या में भीड़ भोर से ही संगम की ओर आने लगी है। स्नान-दान का सिलसिला जारी है। अभिजीत मुहूर्त और सर्वार्थ सिद्ध योग के कारण पौष पूर्णिमा का यह स्नान खास महत्व रखता है।
मेले में आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रमुख स्नान घाटों पर एटीएस की तैनाती की गई है। लगभग 5000 सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है। सीसीटीवी कैमरे और संगम वॉच टावर से विशेष कैमरे से पूरे माघ मेला क्षेत्र की निगरानी रखी जा रही है। भारी भीड़ को देखते हुए स्नान घाटों की संख्या को बढ़ाकर 8 से 12 कर दिया गया है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  11 जिलों के पंजीकृत और अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को आई.ई.एम.एस. पोर्टल का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया
Jamuna college
Aditya