RS Shivmurti

पोखरे में युवक का उतराया हुआ शव मिलने से हड़कम्प

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

RS Shivmurti

चंदौली: सदर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव में सोमवार को एक युवक का शव तालाब से बरामद होने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान महेंद्र प्रजापति (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रविवार की रात दोस्तों के साथ घर से निकला था और समय पर वापस नहीं लौटा था। परिजनों द्वारा तलाश के दौरान तालाब के किनारे उसकी चप्पल और साइकिल मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन जैसे ही शव बरामद हुआ, ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए भारी हंगामा किया और पुलिस को शव सौंपने से इनकार कर दिया। परिजन और ग्रामीण गांव के ही कुछ लोगों पर महेंद्र की हत्या का आरोप लगा रहे थे। उनका दावा था कि महेंद्र को दारू पिलाने के बाद उसकी हत्या की गई और शव को तालाब में फेंक दिया गया।

ग्रामीणों का आक्रोश और पुलिस की कार्रवाई
हत्या की आशंका के चलते तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर सीओ सदर राजेश राय के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेज दिया।

सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े -  चंदौली: जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दबंगों ने महिला को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
Jamuna college
Aditya