RS Shivmurti

युवक का शव मिलने से दहशत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

जौनपुर । वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाइवे के किनारे गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है। करीब 25 वर्षीय युवक के गर्दन को धारदार हथियार से काटा गया है। युवक का आधा गर्दन कटा हुआ है। युवक के शव से करीब 9 मीटर दूर सड़क के किनारे पड़ी एक लेडिस घड़ी भी पुलिस की हाथ लगी है। प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर खून फैला नजर नहीं आया जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक को पहले से मार कर कहीं से लाकर यहां पर फेंका गया है। पूरा मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी गांव का है। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम की भी पहुंची हुई है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के 25 सब इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर
Jamuna college
Aditya