जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास रविवार रात पाकिस्तानी ड्रोन दिखा। इसके बाद सेना के जवानों ने गोलियां दागीं तो ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में वापस लौट गया। अफसरों ने बताया कि ड्रोन पुंछ जिले के मेंढर के नार मानकोट के पास दिखा था। हमने गोलियां चलाईं तो लौट गया। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में घोषणा की थी कि जो भी ड्रोन से सीमापार से नशे की खेप, आर्म्स या विस्फोटक गिराने की सूचना देगा, उसे 3 लाख कैश का इनाम दिया जाएगा।