
चोलापुर थाना क्षेत्र के चिलबिलवा (रौना) में गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन वर्षीय बालिका की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। ग्रामीणों ने लहुलूहान बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना चोलापुर थानाध्यक्ष को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा लेकिन परिजनों ने विरोध किया। ग्रामीण शव रखकर मुआवजा की मांग और दोषी पर कार्रवाई की डिमांड कर रहे हैं।गुरुवार सुबह चिलबिलवा निवासी मुकेश वर्मा की तीन वर्षीय पुत्री सोनाक्षी घर के बाहर खेल रही थी। बेला पहाड़िया मार्ग पर हमेशा गाड़ियां आती जाती रहती हैं, इसलिए सोनाक्षी को उसकी मां बाहर नहीं जाने देती। लेकिन बच्ची को जब भी मौका मिलता तो वह बाहर निकलकर खेलने लगती।इसी बीच ईंट लादकर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर (UP 65BS 9439) वहां से गुजरा। ट्रैक्टर की स्पीड ज्यादा थी और अचानक ही चालक ने कंट्रोल खो दिया। ट्रैक्टर की स्टीयरिंग घूम गई और तीन साल की छोटी बच्ची चपेट में आ गई। ट्रैक्टर के पहिए ने मासूम सोनाक्षी को कुचल दिया।यह देखकर वहां हड़कंप मच गया और कुछ लोग बच्ची को लेकर हॉस्पिटल भागे लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इधर, ग्रामीणों ने दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर और चालक दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस को जानकारी दी गई।पुलिस ने जब लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो परिजनों ने विरोध कर दिया और वहीं धरने पर बैठ गए। गांव वालों ने मुआवजे की मांग की है, साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की भी डिमांड की गई।

