magbo system

अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत धान एवं मूंगफली का बीज किसानों को किया गया वितरण

अनुसूचित जाति किसानों को सब्जी पौध उगाने का दिया गया प्रशिक्षण

भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी के निदेशक डॉ राजेश कुमार के मार्गदर्शन में आईआईवीआर के प्रांगण में अनुसूचित जाति के किसानों को धान एवं मूंगफली बीजों का वितरण किया गया। इसके साथ ही सब्जियों की नर्सरी लगाने के लिए एक प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस अवसर पर,किसानों में 25 कुंतल धान,15 कुंतल मूँगफली के बीज, किसान समूहों को ग्रुप में ऑटोमैटिक स्प्रेयर, सिंचाई हेतु लपेटा पाइप तथा प्लास्टिक क्रेट्स वितरित किए गए। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी के फसल उन्नयन विभाग के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र राय ने किसानो को सामुदायिक रूप से मिलकर सब्जियों की खेती करने के लिए प्रेरित किया गया,जिसमें आईआईवीआर से वितरित संसाधनों का उपयोग किसान अच्छे से कर सकते हैं। इस मौके पर एससीएसपी उपयोजना के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ डी पी सिंह ने कहा कि एससीएसपी योजना में संसाधनों के वितरण से किसानों की आय में वृद्धि हेतु संस्थान द्वारा दी जाने वाली सतत तकनीकी सहायता के प्रति प्रतिबद्धता भी दोहराई। वैज्ञानिक डॉ. इंदीवर प्रसाद ने किसानों को सब्जी पौधशाला स्थापित करने हेतु प्रशिक्षण दिया तथा डॉ सूजन मजूमदार ने सब्जी उत्पादन एवं सब्जियों में कीटों एवं रोगों से होने वाले नुकसान के प्रबंधन के विभिन्न पहलुहों पर चर्चा की। इस अवसर पर एकत्रित किसानों ने अपने संगठन एग्री मित्रा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से सामुदायिक नर्सरी स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की और एफपीओ के निदेशक डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि समूहों के रूप में महिला एवं पुरुष किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के आर्थिक उन्नयन हेतु किए गए प्रयासों की सराहना की एवं ऐसे कार्यक्रमों को भविष्य में भी जारी रखने की आवश्यकता बतायी। यंग प्रॉफेशनल श्री लवकुश सतनामी व श्री इंद्रेश तिवारी ने इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग दिया।

खबर को शेयर करे