RS Shivmurti

कस्तूरबा विद्यालय पर एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मिर्जामुराद।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के भिखारीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में ग्राम प्रधान रामशरण यादव की अध्यक्षता में तथा खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव एवं खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव की देखरेख में मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ग्राम प्रधान ,प्रधानाध्यापक, स्थानीय प्राधिकारी एवं निकाय सदस्यों की एक दिवसीय संगोष्ठी एवं कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।कार्यशाला में स्टेट रिसोर्स ग्रुप के मेंबर अखिलेश्वर गुप्ता एवं कुंवर भगत सिंह के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी एवं भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।मुख्य अतिथि ने बेसिक शिक्षा के प्रति ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापकों को अपनी माटी से जुड़े हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किए जाने पर बल दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के द्वारा ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक द्वारा सामंजस्य से विद्यालय विकास के लिए पूर्ण सहयोग देने की बात की गई। ग्राम प्रधान भिखारीपुर रामशरण यादव ने निपुण भारत डीबीटी अपार जेनरेशन इत्यादि पर जोर देते हुए सभी से संपूर्ण सहयोग के लिए अपील की गई साथ ही आए हुए समस्त सम्मानित ग्राम प्रधान प्रधानाध्यापक एवं सम्मानित अतिथियों का स्वागत अभिनंदन भी किया। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के ज्ञानवर्धक विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों ने किया।बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह नोडल शिक्षण संकुल ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद सिंह भाई जी, चंद्रमणि पांडेय ,आनंद सिंह अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ,श्याम नारायण सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ एवं मुकेश कुमार अध्यक्ष ग्राम प्रधान संघ, संतोष यादव, शकील अहमद, संजय यादव इत्यादि ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वाराणसी में एसओ पर भीड़ का हमला: पत्नी-बच्चों के सामने पीटा
Jamuna college
Aditya