RS Shivmurti

एक दिवसीय ब्यूटीशियन महा मेगा सेमिनार एवम ब्राइडल मेकअप कंपीटिशन का आयोजन

खबर को शेयर करे

रोहनिया।महिला सशक्तिकरण सेवा समिति द्वारा पट्टी खुर्द स्थित गोकुल पैलेस अहरौरा के सभागार में आयोजित एक दिवसीय सेमिनार एवम ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक शरद कुमार गोस्वामी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
जिसमे एडवांस ब्राइडल मेकअप एक्सपर्ट पूनम के द्वारा मेकअप की बारीकियों को बताया गया।तथा ब्यूटीशियन एक्सपर्ट ममता मैम द्वारा महिलाओं को ब्यूटीशियन की बारीकियों तथा वेस्टर्न लुक मेकअप की स्पेशल टेक्निक के बारे में बताया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ममता सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन शरद कुमार गोस्वामी व संचालन ममता सिंह ने किया।जिसमें जज के रूप में सोना भट्टाचार्य,रुखसार बानो ने प्रथम पुरस्कार रिंकू गिरी पुराना पुल पचक्रोशी वाराणसी तथा दूसरा पुरस्कार सबा भदोही तथा तृतीय पुरस्कार नीलम वाराणसी को दिया गया।सेमिनार एवम ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता में ने सीमा रीमा रूबी आरती ,सहित
पूर्वांचल की सैकड़ों महिलाओं शामिल रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  चार मासूमों की मौत से बिलख उठा कुशलगांव, चहुंओर हाहाकार
Jamuna college
Aditya