
राजातालाब।तहसील राजातालाब में सोमवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी शांतुन कुमार सिनसिनवार ने लोगों की फरियाद को सुनी। समाधान दिवस में क्षेत्र से आए 70 लोगों ने विभिन्न समस्याएं रखी जिसमे 8 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया शेष संबंधित विभागों को उचित निस्तारण हेतु भेज दिया गया। उप जिलाधिकारी शांतुन कुमार सिनसिनवार ने कहा कि 15 दिन के अंदर लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जाए। जांच अधिकारी को मौके पर पहुंचने और निस्तारण रिपोर्ट पर फरियादी का हस्ताक्षर कराए जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान यहां पहुंचे खलीलपुर के लोगों ने लेखपाल पर चक मार्ग पर कब्जा करवाने का आरोप लगाया। मेंहदीगंज के रामाश्रय और अन्य लोगों ने सरकारी तालाब और पोखरी पर अतिक्रमण का मामला उठाया। कनकपुर के ओमप्रकाश सिंह बबलू ने गांव में बराबर मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील के अधिकारी व कर्मचारी सहित पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम उपस्थित रहे।

