शराब ठेका खोले जाने के विरोध

खबर को शेयर करे

वाराणसी जिले के दुर्गाकुण्ड स्थित घसियारी टोला के पास शराब ठेका खोले जाने के विरोध में महिलाएं सड़क पर उतर गई। महिलाएं जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगी। दर्जनों की संख्या में महिलाएं सड़क पर उतर गई। शराब की दुकान नहीं खोलने को लेकर अड़ गई। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स, एसीपी भेलूपुर के नेतृत्व में पहुंच गई। जहां पर आक्रोशित महिलाओं को समझाने बुझाने में जुट गई है। विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि यह शराब ठेका केवल धाम में खुला था। जहां पर खुलने के बाद महिलाओं ने विरोध किया तो वहां पर बंद करके घटियारी टोला में अब खोला जा रहा है।

महिलाओं ने कहा कि इस मार्ग से बच्चों का आना-जाना होता है बगल में संकट मोचन मंदिर, मानस मंदिर, दुर्गाकुंड मंदिर, त्रिदेव मंदिर स्थित है। इसके बीच में शराब ठेका खोला जा रहा है। जिसे हम लोग विरोध कर रहे हैं। महिलाओं ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही करते हुए शराब की दुकान ना खोलने का आदेश दिया।
महिलाओं ने कहा कि अगर शराब ठेका खुला तो हम लोग व्यापक स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

विरोध प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो की संख्या में घसियारी टोला की महिलाएं मौजूद रहे। मौके पर एसीपी भेलूपुर, इंस्पेक्टर भेलूपुर, महिला फोर्स मौजूद रही।

इसे भी पढ़े -  अपर पुलिस आयुक्त का औचक निरीक्षण: कार्यालय में अभिलेखों के रख-रखाव और लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण पर जोर