magbo system

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर कैंपस में ऑनलाइन एडमिशन शुरू

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर कैंपस में ऑनलाइन एडमिशन शुरू हो गया है। 31 जुलाई एडमिशन की लास्ट डेट है। UG और PG की कुल 1860 सीटों पर एडमिशन होना है। इस लिंक https://mgkvpadmission.samarth.edu.in/ पर क्लिक करके एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर फीस जमा की जा सकती है।गंगापुर कैंपस में ग्रेजुएशन के 3 कोर्सेज, पोस्ट ग्रेजुएशन के 6 और PG डिप्लोमा के 2 कोर्स चलाए जा रहे हैं। ग्रेजुएशन में 1020 सीटों पर एडमिशन होना है। 12 विषयों के 3 कोर्स हैं। इनमें BA की सबसे ज्यादा 600 सीटें, B.Com की 360 और B.FA में 60 सीटें हैं।

खबर को शेयर करे