वाराणसी: बरेका के गुमटी बाजार में शुक्रवार को दुकान लगाने को लेकर जमकर मारपीट हो गयी।
बरेका गुमटी बाजार में प्रदीप गुप्ता व सुबराती खान का आस पास में ही दुकान है। दोपहर में दोनो पक्ष में दुकान लगाने को लेकर मारपीट होने लगी स्थानीय दुकानदारों के हस्तक्षेप से किसी तरह मामला शांत हो पाया। मारपीट में घायल दुकानदार प्रदीप गुप्ता ने आरोप लगाया कि पास के दुकानदार सुबराती खान व उनके दोनो बेटे अंशु खान व बच्चा खान ने उन्हें चाकू व हाथ के कड़े से मारा-पीटा जिससे उनको सिर में काफी चोट आई है। पीड़ित ने मंडुवाहीह थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया कि तहरीर मिली है मामले में एनसीआर दर्ज किया गया है।