सीवर साफ करने उतरे एक कि मौत

खबर को शेयर करे

शुक्रवार की सायकाल रविदास मंदिर कें समीप गटर जाम की सूचना पर नगर निगम कें ठेकेदार क़ुछ सफाई कर्मी वहाँ साफ करने पहुचे इस दौरान उन लोगो ने गटर का ढकन्न उठा कर बिना चेक किये ही कि उसमे कही जहरीली गैस का रिसाव तो नहीं हो रहा वहाँ मौजूद एक सफाई कर्मी अंदर उतर गया जब वह बाहर नहीं आया ना ही उसके द्वारा कोई हरकत हुई तो दूसरा सफाई कर्मी कमर मे रस्सी बाध कर उसमे उतरा अभी गटर कें क़ुछ अंदर ही गया होगा तो वे बेहोश होने लगा जिसपर जोर जोर से रस्सी हिलाने लगा वहाँ मौजूद अन्य सफाई कर्मी उसे बाहर निकाल लिये जो क़ुछ देर अचेत रहा उसके बाद जब उसने बताया की अंदर तेज जहरीली गैस का रिसाव हो रहा लगता है घूरेलाल 50 वर्षीय की मौत हो गई यह सुनते ही वहाँ मौजूद अन्य सफाई कर्मी ठेकेदार वहाँ से खिसक लिये इस घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल आदमपुर चौकी प्रभारी बृजेश सिंह मौके पर पहुंच एनडी आर एफ की मदद से लाश को निकलवा कर मण्डलीय हॉस्पिटल भेजवाया चौकी प्रभारी से पूछे जाने पर बताया मृतक मच्चछोदरी इलाके का रहने वाला है मौके पर कोई अन्य सफाई कर्मी मौजूद नहीं था जिसपर एनडी आर एफ की मदद से पहले एक जलता दिया रस्सी कें सहारे गटर मे डाला गया जो अंदर जाकर बुझ गया तो यह हुआ कि अंदर जहरीली गैस का रिसाव हो रहा जिसपर आक्सीजन की टंकी लगा कर उतरे जवान ने उसकी लाश बाहर निकाला जिसको हॉस्पिटल भेजवाया गया।

इसे भी पढ़े -  लोकसभा चुनाव 2024 तारीख के ऐलान के बाद बोले कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर - हमें इस दिन का बेसब्री से इंतजार था, सभी रिकॉर्ड होंगे ध्वस्त
Shiv murti
Shiv murti