
वाराणसी। मंडुवाडीह तिराहे पर सोमवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से शिवपुरवा निवासी साइकिल सवार विमलेश कुमार 38 वर्ष की मौत हो गयी और मौके से ट्रैक्टर चालक भाग निकला।
मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरवा थाना सिगरा निवासी विमलेश लोहता स्थित एक गैस एजेंसी में ट्रॉली चालक था और रोजाना की भांति वह लोहता डयूटी पर जा रहा था अभी वह मंडुवाडीह थाने के कुछ आगे ही पहुँचा था कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर गैस एजेंसी के मजदूर व परिजन घटनास्थल पर पहुँच गए और ट्रैक्टर व चालक को चिन्हित कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंडुवाडीह थाने के समीप चक्काजाम कर दिया मौके पर पहुचे थानाप्रभारी भरत उपाध्याय ने लोगों को समझाबुझाकर सड़क से हटाया। मृतक अपने पीछे 2 पुत्र आयुष और आदित्य को छोड़ गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पी एम हेतु भेज दिया।
