RS Shivmurti

आराजी लाइन ब्लाक पर एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन

खबर को शेयर करे

रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के खिले चेहरे

रोहनिया।उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर शुक्रवार को विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, रोहनिया विधायक डॉ.सुनील पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने किया। उसके उपरांत विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करने के उपरांत चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया।मेले में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल तथा ब्लॉक प्रमुख नगीना पटेल ने किया। रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि मेले में 37 कंपनियों ने भाग लिया।मेले में कुल 868 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें 268 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।आगामी 24 जनवरी को पंचकोशी रोड सलारपुर स्थित अंशिका आईटीआई में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार, अभिषेक सिंह जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन, ज्वाइन बीडीओ सुरेंद्र यादव, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, सचिन सिंह, सुनील दत्त सोनकर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  Varanasi:--पूर्व जिला जज की भावभीनी विदाई मे काशी वासीयो सहित अनेक न्यायाधीश हुये भावुक।
Jamuna college
Aditya