RS Shivmurti

लॉन से चोरी गये रुपये व मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

2 अदद मोबाइल व क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड बरामद

RS Shivmurti

वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के मंडुवाडीह चौराहे के समीप स्थित एक लॉन से बीते 27 जनवरी को लॉन के कमरे का ताला तोड़कर नगद रुपये व मोबाइल तथा क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड चोरी कर लिए गए थे जिसमें मंडुवाडीह पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गए सामानों की बरामदगी कर ली।
मंडुवाडीह थानाप्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया कि बीते 27 जनवरी को नितिन रावत की शादी थी उसी दौरान उनके ससुराल पक्ष के लोगों के रुपये व मोबाइल फोन तथा क्रेडिट कार्ड भी चोरी हो गए थे जिसका मुकदमा मंडुवाडीह थाने में पंजीकृत कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी तभी मंगलवार की रात थानाप्रभारी भरत उपाध्याय को मुखबिर से सूचना मिली कि लॉन में चोरी करने वाला चोर फुलवरिया गेट नंबर 4 के पास मौजूद है जिस पर थानाप्रभारी ने लहरतारा चौकी इन्चार्ज राहुल सिंह ,उपनिरीक्षक प्रशांत पांडेय,हे. का. शक्ति सिंह यादव , का. सूर्यभान सिंह के साथ पुलिस टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर छापेमारी कर आरोपी सत्यम तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी ए-2352/4 एल डी ए कॉलोनी को कारण बताकर गिरफ्तार किया,आरोपी के पास से चोरी गए क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड,पैन कार्ड, 1280 नगद व 2 मोबाइल फोन बरामद किए। पूछताछ में आरोपी सत्यम ने बताया की मैं उक्त लॉन में छिपकर गया था और दुल्हन के कमरे से 2 मोबाइल व नीचे खड़ी गाड़ी से पर्स चोरी किया था।पर्स में रुपये व क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड तथा पैन कार्ड तथा चोरी किये 2 मोबाइल फोन भी था जो आप लोगों ने मेरे पास से बरामद किया है और चोरी किये गए कार्ड से मैंने 1611 रुपये की शॉपिंग भी की थी।

इसे भी पढ़े -  सर्वाधिक बिजली आपूर्ति करने वाले राज्यों में यूपी नंबर वन
Jamuna college
Aditya