मुहर्रम के त्यौवहार पर कपसेठी और सकलपुर कर्बला में दफन हुए ताजिए,कपसेठी समेत कई गांवों के मुस्लिम समुदाय ने या हुसैन के नारों के साथ निकाला जुलूस

Shiv murti

वाराणसी जिले के सेवापुरी क्षेत्र में मुहर्रम की दसवीं यौमे आशूरा पर धार्मिक परंपरा के साथ ताजियों को कर्बला में दफनाया गया। जहां सेवापुरी और कपसेठी, महाराजपुर,बेलवा सकलपुर सहित कई गांवों से ताजिए कर्बला पहुंचे।
वहीं जुलूस दोपहर के बाद लगभग तीन बजे से शुरू हुआ।जहां पहला ताजिया शाम चार बजे कर्बला पहुंचा।इसके बाद शाम तक जगह जगह कर्बला में लगातार ताजियों को दफनाया जाता रहा। वहीं ताजियादारों ने कपसेठी, चौकिवयां तथा कपसेठी चौराहे से होते से हुए कपसेठी स्थित कर्बला तक भ्रमण किया। तो वही बेलवा गांव से निकले ताज़िए पूरेनंदा, बरकी गांव से भ्रमण करते हुए सकलपुर कर्बला पहुंचें।

चौकिवयां गांव के मुहल्ले और कपसेठी से तथा बेलवा से निकले जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोग या,हुसैन के नारे लगाते हुए चल रहे थे। पूरे वातावरण में या हसन_या हुसैन, की मातमी सदाए गूंजती रही। कार्यक्रम के दौरान पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। सेवापुरी और कपसेठी क्षेत्र में ताजिया दफनाने का पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सुरक्षा के मद्देनजर हर ताजिए के साथ पुलिस बल तैनात रही।

जगह_जगह मुस्लिम समुदाय के लोग लकड़ी बाना खेल का अपने अपने कला का प्रदर्शन कर परंपरा का निर्वहन किया

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti