magbo system

रामनवमी के दिन सौतेली मां ने बेटी को मारकर दफनाया

उत्तराखंड : काशीपुर में 8 साल की सोनी रामनवमी के दिन लापता हो गई। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले तो सोनी को उसकी सौतेली मां लक्ष्मी सामने वाले घर में ले जाती दिखी। पुलिस ने खाली मकान में खोजबीन की। एक जगह ताजा मिट्टी मिली। खुदाई हुई तो जमीन के अंदर बंद बोरे में सोनी की लाश मिली।

सौतेली मां लक्ष्मी ने रामनवमी यानि कन्या पूजन वाले दिन मासूम बेटी सोनी के पहले हाथ-पैर बांधे। फिर उसको गर्म पानी से जलाया। फिर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर सामने वाले खाली घर में एक गड्ढा खोदा और लाश बोरे में भरकर दबा दी। सोनी को उसका पिता-दादी ज्यादा प्यार करते थे, सौतेली मां इसी बात का द्वेषभाव रखती थी। आरोपी अरेस्ट है।

खबर को शेयर करे