RS Shivmurti

महाशिवरात्रि पर शिव जी की भव्य बारात निकली,जयकारों से वातावरण भक्तिमय

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर वाराणसी के तीलमापुर से शिव जी की बारात का भव्य आयोजन किया गया। इस बारात में गांव के कई लोग शामिल हुए और पूरे गांव में शिव जी की महिमा का गुणगान करते हुए यात्रा की। पारंपरिक ध्वनि यंत्रों की आवाज और जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

RS Shivmurti

बारात के साथ शिवपुर विधानसभा के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी गिरीश चंद्र पांडे भी शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर शिव जी की पूजा अर्चना की और बारात में भाग लेकर इसका महत्व बढ़ाया। गिरीश चंद्र पांडे ने इस आयोजन को बहुत विशेष बताया और इसे समाज में एकता, भाईचारे और धार्मिक भावनाओं के प्रचार का एक उत्तम तरीका माना।

शिव जी की बारात के साथ चलने वाले लोगों ने खुशी और उमंग के साथ पारंपरिक नृत्य और भजन गायन किया। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण था, बल्कि क्षेत्रीय समाज में एकजुटता और सामूहिकता का भी प्रतीक बना। महाशिवरात्रि के इस पर्व ने सभी को धार्मिक परंपराओं के प्रति श्रद्धा और सम्मान की भावना से अभिभूत किया।

इसे भी पढ़े -  सूरत एयरपोर्ट पर CISF जवान ने सर्विस गन से अपने पेट में गोली मारी; इलाज से पहले मौत
Jamuna college
Aditya