RS Shivmurti

दीपावली पर चंदौली पुलिस की इंसानियत: छात्रा को लौटाया खोया बैग

खबर को शेयर करे

दीपावली के पावन पर्व पर चंदौली पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया। पुलिस की तत्परता और ईमानदारी ने एक छात्रा की खोई हुई चीज़ें सुरक्षित लौटाकर उसकी दीपावली की खुशियों में चार चांद लगा दिए। चकिया तिराहे पर रेलवे चौकी प्रभारी हेमंत यादव ने वह मिसाल पेश की, जिसकी स्थानीय लोग और छात्रा जमकर सराहना कर रहे हैं।

RS Shivmurti

घटना कुछ यूं है कि चकिया इलाके की एक छात्रा, जो अपने दीदी के घर से वापस लौट रही थी, ऑटो से चकिया तिराहे पहुंची। उसके पास एक बैग था, जिसमें उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्र और लगभग 20,000 रुपये थे। लेकिन चकिया तिराहे पर उतरते समय वह अपना बैग ऑटो में भूल गई। बैग खोने से छात्रा घबरा गई और उसकी परेशानी बढ़ गई थी। इस बीच, रेलवे चौकी प्रभारी हेमंत यादव को इस घटना की जानकारी मिली और उन्होंने बिना देरी किए त्वरित कार्यवाही शुरू कर दी।

चौकी प्रभारी हेमंत यादव ने न केवल ऑटो का पता लगाया, बल्कि उस बैग को पूरे सामान सहित खोजकर छात्रा को सुपुर्द भी किया। दीपावली जैसे महत्वपूर्ण दिन पर अपनी कीमती चीजें और दस्तावेज वापस पाकर छात्रा के चेहरे पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी। उसने हेमंत यादव और पूरी चंदौली पुलिस का दिल से आभार प्रकट किया।

चंदौली पुलिस के इस कार्य से न केवल छात्रा को राहत मिली बल्कि समाज में पुलिस के प्रति एक सकारात्मक संदेश भी गया। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि पुलिस न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए होती है, बल्कि जरूरत के समय में इंसानियत का धर्म निभाने के लिए भी तत्पर रहती है।

इसे भी पढ़े -  चंदौली जिले में दहेज हत्या के आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई

ब्यूरोचीफ गणपत राय

Jamuna college
Aditya