



वाराणासी जिले के आदर्श विकास खंड सेवापुरी क्षेत्र के कपसेठी बाजार में मंगलवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।जहाँ दोपहर बाद कपसेठी बाजार में पहुँचे नव नियुक्त मनोनीत हुए भारतीय जनता पार्टी के सेवापुरी मण्डल अध्यक्ष अभिषेख दुबे का कपसेठी ब्यापार मंडल के पदाधिकारियों,तथा ग्रामीणों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिंदाबाद मोदी,योगी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए ढोल नगाड़ों के साथ गर्म जोशी से उनकी आगवानी की।जहाँ मंडल अध्यक्ष सहित आए हुए सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ,अंग बस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर ब्यापार मंडल के पदाधिकारियों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।

वही मंडल अध्यक्ष अभिषेख दुबे ने मकरसंक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की एक ऐसी पार्टी है जो सभी जाति और सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चलती है, भाजपा सरकार में किसी जाति के साथ कोई भेद भाव नही होता है,अन्य सरकारों में क्या होता था लोग बखूबी से जानते हैं।
इसके बाद केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना हर पात्र ब्यक्तियो,हर गरीब लोगों तक पहुँचे।कोई भी ब्यक्ति योजना से वंचित न रह जाय।जो भी वंचित हैं,आज सपथ ले कि हम सब मिलकर उन हर अंतिम ब्यक्ति के घर तक पहुँचकर योजना का लाभ दिलाने का काम करेंगे।हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है 2047 तक विकसित भारत बनाना है।
इस स्वागत समारोह के दौरान नवीन मौर्या,मनोज पटेल,इंदल सिंह,महेंद्र कुमार,मट्टर मौर्या शिवम सिंह,राकेश कुमार तिवारी,सहित सैकड़ों लोग स्वागत समारोह में शामिल रहे।