
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर 15 दिनों के ट्रायल पर शुरू की गयी यू टर्न व्यवस्था को शनिवार की दोपहर लगभग 11:30 पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था सम्हालने में लग गए।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को यू टर्न यातायात को शुरू किया गया था लेकिन विधुत विभाग द्वारा सड़क के किनारे खोदाई कर दिए जाने से शनिवार सुबह से ही मंडुवाडीह चौराहा जाम की चपेट में आ गया जिस पर उधर से गुजर रहे ट्रैफिक के उच्चाधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दे कर पुरानी यातायात व्यवस्था को बहाल कराया।
ए डी सी पी ट्रैफिक ने बताया
ए डी सी पी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया की विद्युत विभाग के अभियंता द्वारा खम्भे की शिफ्टिंग के लिए सड़क खोदाई करने के कारण 2 दिनों के लिए पुरानी यातायात व्यवस्था बहाल की गयी है और सोमवार से फिर से यू टर्न व्यवस्था लागू हो जाएगी।
