

लोहता: लोहता रेलवे स्टेशन पर आज सुबह एक अज्ञात वृद्ध की चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान कटकर उसकी मौत हो गई। स्टेशन पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। बताया जाता है कि आज बुधवार की सुबह साढ़े 8 बजे काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से बनारस जा रही थी जो लोहता रेलवे स्टेशन पर सुबह सिग्नल नहीं मिलने से उसे प्लेटफार्म नंबर 2 पर कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। जब ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई तो वृद्ध व्यक्ति दौड़ लगाते हुए ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश किया और ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से ट्रेन की पहिया के नीचे चला गया, जहां उसका शरीर दो भागों में कट के अलग हो गया। और वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। स्टेशन अधीक्षक ने इसकी सूचना जीआरपी को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शव को शिनाख्त कराते हुए अपने कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल में जुट गई।
