सड़क किनारे कार में मिला रिटायर्ड अधिकारी का शव
लखनऊ। 60 वर्षीय मनोज श्रीवास्तव का शव क्रेटा कार मे मिला। गुड़म्बा के गायत्रीपुरम कॉलोनी के रहने वाले है मनोज श्रीवास्तव। कल से लापता थे रिटायर्ड अधिकारी मनोज श्रीवास्तव। पेशे से टेक्निशियन रहे है मनोज श्रीवास्तव, गन्ना संस्थान के बाहर कार (यूपी 32 एन एस/ 3802) में मिला शव। हजरतगंज के गन्ना संस्थान के बाहर कार मे मिला शव। पुलिस मामले की जांच में जुटी।