वाराणसी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अमित सिंह नेगी ने कमिश्नरी सभागार में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं कुशलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने हेतु तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम एवं निर्वाचन से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान प्रेक्षक ने निर्देशित करते हुए कहा कि अवशेष वोटर आइडी कार्ड का वितरण मतदाताओं को अविलंब करा दिया जाय। भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश के अनुसार चिन्हित बूथों पर वेबकास्टिंग का कार्य समय से करा लिया जाए। आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत एफ एस टी, एसएसटी की टीमें लगातार सक्रिय रहकर कैश, लीकर, मादक पदार्थों आदि की सघन चेकिंग करते हुए जब्ती की कार्यवाही करें। गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त छाया, पेयजल आदि का प्रबंध सुनिश्चित रहे। इस दौरान प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन के मद्देनजर रूटचार्ट , अबसेंटी वोटर्स, सीसीटीवी मॉनिटरिंग, पोलिंग पार्टी रवानगी, बैलेट पेपर प्रिंटिंग की स्थिति, चिन्हित बूथों पर वेब कास्टिंग, माडल बूथ, पिंक बूथों की तैयारी, बैनरेबिलिटी मैपिंग, क्रिटिकल बूथों, कम्युनिकेशन प्लान, माइक्रोआब्जर्वर्स की तैनाती, कार्मिकों के प्रशिक्षण, पुलिस फोर्स आदि की तैनाती की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । प्रेक्षक ने निर्वाचन की तैयारियों को लेकर संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन कुमार, ए डी एम(एफ/आर) वंदिता श्रीवास्तव, ए डी एम सिटी आलोक कुमार वर्मा, ए डी एम प्रोटोकॉल प्रकाशचंद, पुलिस अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।