वाराणसी में अब बस 1 फ़ोन से पेयजल समस्याएं से मिलेगा निदान

खबर को शेयर करे

पेयजल की समस्या/समाधान के लिए विकास भवन में खुला कन्ट्रोल रूम, जिसका नं० का मोबाईल नं0- 7880854464 है

     वाराणसी। वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत ग्रमीण क्षेत्रो में पेयजल की समस्यों के समाधान एवं शिकायतों के निस्तारण के लिए 01 अप्रैल से प्रातः 10 बजे से साय 6 बजे तक विकास भवन के तृतीय तल पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल नं० का मोबाईल नं0-7880854464 है। 
    पेयजल की समस्या/समाधान के लिए नोडल राकेश कुमार यादव सहायक जिला पंचायत अधिकारी (प्रा०) एवं अभिषेक कुमार सिंह, जि०क०स्व०भा० मि० (ग्रा०) को सहायक नोडल है।
इसे भी पढ़े -  चिराग ए मोहब्बत कार्यक्रम में इंसानियत व भाईचारे का दिया संदेश
Shiv murti
Shiv murti