RS Shivmurti

07 से 14 मई, 2024 तक होगा नामांकन

खबर को शेयर करे

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024

RS Shivmurti

07 से 14 मई, 2024 तक होगा नामांकन

नामांकन की कार्यवाही 11 बजे पूर्वान्ह से 3 बजे अपरान्ह तक कलेक्ट्रेट सभागार, वाराणसी में सम्पन्न होगी

11 मई को द्वितीय शनिवार एवं 12 मई को रविवार लोक अवकाश होने के कारण नामांकन की कार्यवाही नहीं की जायेगी

   वाराणसी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए जनपद में समाविष्ट 77-वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु कार्यक्रम नियत किया गया है।
   उक्त जानकारी देते हुए रिटर्निंग आफिसर, 77-वाराणसी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र एस. राजलिंगम ने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक 07 मई, 2024 दिन मंगलवार, नाम निर्देशन करने का अन्तिम दिनांक 14 मई, 2024 दिन मंगलवार, नाम निर्देशन की संवीक्षा का अन्तिम दिनांक 15 मई, 2024 दिन बुधवार, अभ्यर्थिताए वापस लेने का अन्तिम दिनांक 17 मई, 2024 दिन शुक्रवार को अपराह्न 3:00 से पूर्व, मतदान का दिनांक 01 जून, 2024 दिन शनिवार को पूर्वाह्न 7:00 से सायं 6:00 तक तथा मतगणना दिनांक 04 जून, 2024 दिन मंगलवार को होगी। उक्तानुसार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन आदि की कार्यवाही 11 बजे पूर्वान्ह से 3 बजे अपरान्ह तक कलेक्ट्रेट सभागार, वाराणसी में सम्पन्न की जायेगी। दिनांक 11.05.2024 को द्वितीय शनिवार एवं 12.05.2024 को रविवार लोक अवकाश होने के कारण नामांकन की कार्यवाही नहीं की जायेगी।
इसे भी पढ़े -  बनारस के सोनू सूद कहे जाने वाले कुलदीप द इंडियन Acts हीरो अवार्ड से किया गया सम्मानित
Jamuna college
Aditya