RS Shivmurti

प्रधानमंत्री मोदी खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने वाले, श्याम रंगीला का नामांकन पर्चा निरस्त

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

PM मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से श्याम रंगीला का नामांकन पर्चा निरस्त हो गया है।

RS Shivmurti

श्याम रंगीला ने कहा कि आज हमें अवगत कराया गया कि आपने नामांकन के दौरान ली जाने वाली शपथ पूरी नहीं की है।

जिस वजह से आपका नामांकन पर्चा खारिज किया गया है।

जबकि मैने सभी कागजात और प्रक्रिया अच्छे से पूरी की थी।

मेरा यही उद्देश्य था कि मैं बता सकूं कि लोकतंत्र कितना खतरे में है।

राजनीति मेरे बस की बात नहीं।

इसे भी पढ़े -  सोनिया, राहुल, प्रियंका,अखिलेश की आज रैली
Jamuna college
Aditya