आज शाम कादीपुर में पानी की आपूर्ति नहीं

खबर को शेयर करे

वाराणसी। जलकल विभाग गुरुवार शाम कादीपुर में पेयजल आपूर्ति नहीं करेगा। एक पानी टंकी की सफाई के लिए विभाग ने ब्लॉक लिया है। जलकल के सचिव ने गुरुवार सुबह ही लोगों को जरूरत का पानी भंडारण करने की सलाह दी है। शुक्रवार सुबह आपूर्ति सामान्य होगी।
ग्रामीण इलाकों में होने वाली पेयजल समस्या दूर करने के लिए विकास भवन में कंट्रोल रूम खोला गया है। मो. नं. 7880854464 है। सुबह दस से शाम छह बजे तक शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

इसे भी पढ़े -  थाना चौरी व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी
Shiv murti
Shiv murti