
अधिवक्ता की तलाश में जुटीं पुलिस टीमें, पोस्टर हुए चस्पा
वाराणसी।मडुवाडीह थानाक्षेत्र के लखनपुर,भुल्लनपुर स्थित अपने घर से निकलने के बाद लापता हो गए 30 वर्षीय अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला। अधिवक्ता की तलाश में जुटी पुलिस ने अब तलाश का पोस्टर चस्पा कर दिया है। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पुलिस की टीमें कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल करने में जुटी है। वहीं परिजन भी अपने तरीके से अधिवक्ता की खोज में भटक रहे हैं।बता दें कि मडुवाडीह थानाक्षेत्र के लखनपुर भुल्लनपुर निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल अपने आवास से 27 मार्च की दोपहर कचहरी जाने के लिए से घर से बाहर निकले थे।दोपहर 1 बजकर 29 मिनट पर भाई राजेन्द्र के मोबाइल पर “बचाओ मैं गेट संख्या 4 पर हूँ” का मैसेज आया।उसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला।इसके बाद उसी दिन शाम 4 बजे रेलवे गेट संख्या 4 फुलवरिया के पास अधिवक्ता सुरेंद्र की बाइक मिलने के बाद से पुलिस प्रशासन उनकी तलाश में जुटा हुआ है। जहां बाइक मिली थी वहां से लेकर कई किलोमीटर तक पुलिस खाक छानती रही लेकिन सफलता नही मिली।मडुवाडीह थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम सीडीआर के आधार पर विभिन्न मार्गों पर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी हुई है।अधिवक्ता के लास्ट लोकेशन कोइराजपुर,अठगांवा पर भी शनिवार को पुलिस परिजनों के साथ पूरे दिन सुराग तलाशती रही। अधिवक्ता को गायब हुए चार दिन बीत चुके लेकिन पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला जिसके जरिए पुलिस किसी छोर तक पहुंच सके। उधर अधिवक्ता का चौथे दिन भी कोई सुराग न मिलने पर परिजन बदहवास हैं।लापता अधिवक्ता के एकाउंट से ट्रांजेक्शन की बात भी सामने आई है।परिजन कभी थाने तो कभी कहीं इधर- उधर भटक रहे हैं। पूरे दिन परिवार के सदस्य घर पर नहीं मिले। परिजन किसी से कुछ भी बात करने को तैयार नहीं हैं। उनकी उम्मीदें अब पुलिस जांच की तरफ टिकी हुई हैं। मडुवाडीह थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय ने बताया कि अधिवक्ता की तलाश में टीमें लगी हुई हैं। कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
उधर शनिवार को पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुँचे आक्रोशित अधिवक्ताओं का आरोप था कि
मंडुवाडीह पुलिस गायब हुए अधिवक्ता का पता लगाने में नाकाम रही है।सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस के नाम पर महज खानापूर्ति कर रही है।वकीलों के बढ़ते दबाव के चलते शनिवार को घटनास्थल पर अधिकारियों ने मौका मुआयना कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिया।पिछले बुधवार को मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के लखनपुर निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल कचहरी के निकले घर वापस न पहुँचने पर अधिवक्ताओं ने थाने पहुँचकर गुमशुदगी दर्ज कराई।बाद में इस प्रकरण में मडुवाडीह पुलिस द्वारा अपहरण की धारा बढ़ा दी गई।
अधिवक्ता के बड़े भाई राजेन्द्र पटेल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी तो अधिवक्ता का आखिरी लोकेशन कोइराजपुर,अठगांवा रेलवे क्रासिंग मिला।उसके आगे पुलिस की जांच नही बढ़ पाई।
मामला अधिवक्ता से जुड़ा होने की वजह से शनिवार की देर शाम कमिश्नरेट के आला अधिकारी फुलवरिया गेट नम्बर चार के पास पहुँचे।यही से अधिवक्ता की बाइक मिली थी।वहां पहुँचकर अपने अधीनस्थों को जल्द मामले का अनावरण करने का निर्देश दिया।

