RS Shivmurti

नगर निगम की दुकानों के किराये में वृद्धि पर कोई कार्यवाही नही

खबर को शेयर करे
          
RS Shivmurti

नगर निगम की दुकानों के किराये में वृद्धि पर कोई कार्यवाही नही

RS Shivmurti

वाराणसी नगर में नगर निगम, वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में दुकाने दुकानदारों को आवंटित की गयी हैं, जिनमें मुख्य रूप से विश्वेशरगंज, चेतगंज दलहट्टा, शा़स्त्री नगर, अर्दली बाजार, गोलघर कचहरी मार्केट, विजयानगरम मार्केट, मलदहिया मार्केट, नदेसर, भदैनी, पितरकुंडा, पुराना चैक, नक्खास, मालवीय मार्केट, संस्कृत विश्वविद्यालय मार्केट, बेनिया बाग, नीचीबाग, इंगलिशिया लाईन, इत्यादि अन्य क्षेत्रों में स्थित हैं। इन क्षेत्रों में स्थित दुकानों को कई वर्षो से दुकानों को आवंटित किया गया है। वर्तमान समय संज्ञानित हुआ है कि दुकानों के किराया वृद्धि की बात की जा रही है तथा दुकानदारों को किराया वृद्धि की नोटिस भेजी जा रही है, जबकि नगर निगम प्रशासन के द्वारा इस समय में कोई भी नोटिस दुकानदारों को नही भेजी जा रही है तथा वर्तमान में इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही प्रचलित नही है।

इसे भी पढ़े -  सावधान! नए रूप में तबाही मचा रहा COVID-19, इस देश में दिखे इसके लक्षण, डॉक्टरों की चेतावनी
Jamuna college
Aditya